VIDEO: नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश करते कैमरे में कैद हुए पाकिस्तानी आतंकी, सेना ने खदेड़ा

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर पर भारत के हालिया फैसले से बौखलाए पाकिस्तान की नापाक हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पाकिस्तान की सेना लगातार अपने स्पेशल बैट कमांडोज और आतंकवादियों को नियंत्रण रेखा के पास से घुसपैठ कराने की कोशिश कर रही है. अतंर्राष्ट्रीय समुदाय में आंतकवाद के मुद्दे पर मुंह की खाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2019 10:47 AM

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर पर भारत के हालिया फैसले से बौखलाए पाकिस्तान की नापाक हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पाकिस्तान की सेना लगातार अपने स्पेशल बैट कमांडोज और आतंकवादियों को नियंत्रण रेखा के पास से घुसपैठ कराने की कोशिश कर रही है. अतंर्राष्ट्रीय समुदाय में आंतकवाद के मुद्दे पर मुंह की खाने के बावजूद पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है.

पाक कमांडो और आतंकियों की कोशिश

पाकिस्तान के बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) तथा आतंकवादियों द्वारा भारत में घुसपैठ करने की कोशिशों से संबंधित एक वीडियो भारतीय सेना ने जारी किया है. नाइट विजन कैमरे में रिकॉर्ड हुई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पाक एसएसजी कमांडो और आतंकवादी रेंगते हुए भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि इस कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया.

वीडियो में भारतीय सेना के जवानों को पाक एसएसजी कमांडोज और आतंकवादियों पर अंडर बैरल लांचर से ग्रैनेड लॉंच करते हुए देखा जा सकता है. भारतीय जवानों की कार्रवाई के बाद घुसपैठियों को पीछे हटते भी देखा जा सकता है.

सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की

सेना के मुताबिक ये वीडियो बीते 12 या 13 सितंबर का है. इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से पीओके के हाजीपीर सेक्टर सहित अन्य इलाकों से घुसपैठ की कोशिशें हुईं. हालांकि हर बार भारतीय सेना ने इस कोशिश को नाकाम किया है. जानकारी के मुताबिक, अगस्त महीने में सेना ने नियंत्रण रेखा पर पाक की तरफ से की गई घुसपैठ की 15 कोशिशों को नाकाम किया है.