अगस्ता वेस्टलैंड मामले में रतुल पुरी की हिरासत तीन दिन बढ़ाई गयी

नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने अगस्ता-वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले से जुडे़ धनशोधन के एक मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत सोमवार को तीन दिन बढ़ा दी. विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने ईडी को पुरी से तीन दिन तक और पूछताछ की अनुमति दी. पुरी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 16, 2019 4:24 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने अगस्ता-वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले से जुडे़ धनशोधन के एक मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत सोमवार को तीन दिन बढ़ा दी.

विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने ईडी को पुरी से तीन दिन तक और पूछताछ की अनुमति दी. पुरी को चार सितंबर को ईडी ने गिरफ्तार किया था और उनकी हिरासत आज खत्म हो रही थी. धनशोधन का मामला इटली स्थित फिनमेकेनिका की ब्रिटिश सहायक कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड से 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों की खरीद में हुयी कथित अनियमितताओं के बाद दर्ज किया गया था.

Next Article

Exit mobile version