पंजाब पटाखा फैक्ट्री में 23 की हुई मौत, हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब की पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की घटना को हृदय विदारक बताते हुए उसमें घायल हुए लोगों के जल्दी स्वस्थ होने की गुरुवार को कामना की. पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला शहर में बुधवार को हुई इस दुर्घटना में कम से कम 23 लोगों की मौत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2019 10:55 AM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब की पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की घटना को हृदय विदारक बताते हुए उसमें घायल हुए लोगों के जल्दी स्वस्थ होने की गुरुवार को कामना की. पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला शहर में बुधवार को हुई इस दुर्घटना में कम से कम 23 लोगों की मौत हुई है जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट किया है, ‘‘पंजाब की पटाखा फैक्ट्री में हुई दुर्घटना हृदय विदारक है. इससे बहुत दुखी हूं. मृतकों के परिजन के प्रति मेरी संवेदनाएं. घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”