हॉस्टल में पानी बचाने के लिए प्रिंसिपल ने कटवा दिये 150 छात्राओं के बाल

तेलंगाना के मेढक जिला स्थित आदिवासी लड़कियों के गुरुकुल स्कूल की प्रिंसिपल के. अरुणा ने जबरन 150 छात्राओं के बाल कटवा दिये और कहा कि हॉस्टल में नियमित तौर पर नहाने के लिए पानी नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें, तो प्रिंसिपल ने दो नाइयों को बुलाया और प्रत्येक छात्रा को उन्हें 25 रुपये देने को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 14, 2019 7:45 PM

तेलंगाना के मेढक जिला स्थित आदिवासी लड़कियों के गुरुकुल स्कूल की प्रिंसिपल के. अरुणा ने जबरन 150 छात्राओं के बाल कटवा दिये और कहा कि हॉस्टल में नियमित तौर पर नहाने के लिए पानी नहीं है.

रिपोर्ट्स की मानें, तो प्रिंसिपल ने दो नाइयों को बुलाया और प्रत्येक छात्रा को उन्हें 25 रुपये देने को कहा.

इस पूरी घटना के बाद अभिभावकों ने प्रिंसिपल के खिलाफ स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया.

हालांकि के. अरुणा ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि साफ-सफाई के लिए छात्राओं का बाल कटवाया गया, क्योंकि कुछ छात्राएं त्वचा की बीमारियों से पीड़ित थीं.

उन्होंने कहा कि बाल छात्राओं की सहमति से कटवाया गया और हॉस्टल में पानी की कमी भी इसका कारण है. इस बीच, जिला प्रशासन और कल्याण विभाग ने इस पूरी घटना के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version