पूरे देश में हाइ अलर्ट, कश्मीर घाटी में पहुंचे डोभाल

नयी दिल्ली : अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद देशभर में सुरक्षा बल हाइ अलर्ट पर हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के किसी भी संभावित दुस्साहस का जवाब देने के लिए जवान तैयार हैं. शीर्ष सैन्य कमांडर राज्य में समूची सुरक्षा स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. इस बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 6, 2019 7:13 AM
नयी दिल्ली : अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद देशभर में सुरक्षा बल हाइ अलर्ट पर हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के किसी भी संभावित दुस्साहस का जवाब देने के लिए जवान तैयार हैं. शीर्ष सैन्य कमांडर राज्य में समूची सुरक्षा स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.
इस बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल व अन्य वरिष्ठ सिक्यूरिटी अफसर जम्मू-कश्मीर पहुंच कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया. गृह मंत्रालय ने विशेष परामर्श जारी कर सभी सुरक्षा एजेंसियों को एहतियात बरतने और अपने परिसरों व गतिविधियों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है. शांति में खलल डालने व सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के मकसद से सोशल मीडिया पर फर्जी, अप्रमाणित खबरों, अफवाहों व अनैतिक संदेशों के प्रसार के खिलाफ कड़ी निगरानी रखने को कहा है.
राज्यों से कहा गया है कि संबंधित वर्ग में विश्वास पैदा करने के लिए सुरक्षा उपायों का प्रचार-प्रसार करें. वहीं, असामाजिक तत्वों को किसी भी हिस्से में सुरक्षा, शांति और जन सद्भाव का माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दें.

Next Article

Exit mobile version