मुंबई क्राइम ब्रांच ने दाउद इब्राहिम के भतीजे को एयरपोर्ट से उठाया, भागने वाला था विदेश

मुंबईः मुंबई पुलिस ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के भतीजे रिजवान कासकर को रंगदारी वसूली के एक मामले में गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि दाऊद के भाई इकबाल कासकर के बेटे रिजवान कासकर को एयरपोर्ट से बुधवार रात गिरफ्तार किया गया. वह देश से भागने की कोशिश कर रहा था. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 18, 2019 1:40 PM
मुंबईः मुंबई पुलिस ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के भतीजे रिजवान कासकर को रंगदारी वसूली के एक मामले में गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि दाऊद के भाई इकबाल कासकर के बेटे रिजवान कासकर को एयरपोर्ट से बुधवार रात गिरफ्तार किया गया. वह देश से भागने की कोशिश कर रहा था.
अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दो दिन पहले मुंबई पुलिस के रंगदारी वसूली निरोधी प्रकोष्ठ ने इब्राहीम के गिरोह के सदस्य फहीम मचमच के करीबी अहमद रजा वढारिया को जबरन वसूली के एक मामले में गिरफ्तार किया.
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान रिजवान कासकर का नाम सामने आया. सूचना के आधार पर एक जाल बिछाया गया और बुधवार की रात मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उसे हिरासत में ले लिया गया जब वह देश से भागने की कोशिश कर रहा था. अधिकारी ने बताया कि विस्तार से पूछताछ करने के बाद उसकी गिरफ्तारी की गयी.

Next Article

Exit mobile version