दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट पर कनाडाई नागरिक के साथ लूटपाट, पर्स और क्रेडिट कार्ड ले भागा टैक्सी ड्राइवर

नयी दिल्ली: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विदेशी नागरिक के साथ धोखाधड़ी और लूटपाट का मामला सामने आया है. आईजीआई एयरपोर्ट के डीसीपी ने बताया कि टैक्सी ड्राइवर ने एक कनाडाई नागरिक को उस समय लूट लिया जब वो उसकी टैक्सी लेकर अपने गंतव्य पर जा रहा था.... डीसीपी ने ये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2019 1:08 PM

नयी दिल्ली: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विदेशी नागरिक के साथ धोखाधड़ी और लूटपाट का मामला सामने आया है. आईजीआई एयरपोर्ट के डीसीपी ने बताया कि टैक्सी ड्राइवर ने एक कनाडाई नागरिक को उस समय लूट लिया जब वो उसकी टैक्सी लेकर अपने गंतव्य पर जा रहा था.

डीसीपी ने ये भी बताया कि मामला 13 जुलाई का है. जानकारी के मुताबिक टैक्सी ड्राइवर ने कनाडाई नागरिक का पर्स, क्रेडिट कार्ड और सारा पैसा छीन लिया. पुलिस फिलहाल आरोपी की तलाश कर रही है. टैक्सी ड्राइवर की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.