पार्टी में डांस फ्लोर पर खुलेआम की फायरिंग, दहशत में लोग, मामला दर्ज

नयी दिल्ली : दिल्ली की कानून व्यवस्था का हाल बहुत बुरा है. पिछले 24 घंटे में वहां नौ हत्या हो चुकी है और एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिससे पुलिस प्रशासन की भूमिका सवालों के घेरे में है. वीडियो शाहदरा इलाके का है जिसमें दो आदमी खुलेआम फायरिंग करते दिख रहे हैं और पिस्टल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2019 2:24 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली की कानून व्यवस्था का हाल बहुत बुरा है. पिछले 24 घंटे में वहां नौ हत्या हो चुकी है और एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिससे पुलिस प्रशासन की भूमिका सवालों के घेरे में है. वीडियो शाहदरा इलाके का है जिसमें दो आदमी खुलेआम फायरिंग करते दिख रहे हैं और पिस्टल लेकर रेस्टोरेंट में खा रहे हैं और डांस फ्लोर पर डांस करते वक्त भी फायरिंग कर रहे हैं.

इस संबंध में दिल्ली पुलिस के पीआरओ मधुर वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की पहचान हो गयी है, उम्मीद है कि हम जल्दी ही उन्हें पकड़ लेंगे.

गौरतलब है कि दिल्ली की कानून व्यवस्था का मामला आज राज्यसभा में भी उठा और इसे लेकर खूब हंगामा भी हुआ. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस मुद्दे को उठाया और 24 घंटे में नौ हत्या और बलात्कार की घटना पर चिंता भी जतायी.