#InternationalYogaDay विश्व की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे ने नागपुर में किया योग

नागपुर : कल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. इससे एक दिन पहले विश्व की सबसे कम लंबाई की महिला ज्योति आमगे ने यहां योगाभ्यास किया. ज्योति ने कई अन्य लोगों के साथ योगाभ्यास किया. ज्योति की लंबाई 62.8 सेंटीमीटर है. ग्रीनिज बुक अॅाफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज है. वहीं मथुरा से सांसद हेमा मालिनी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 20, 2019 1:47 PM

नागपुर : कल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. इससे एक दिन पहले विश्व की सबसे कम लंबाई की महिला ज्योति आमगे ने यहां योगाभ्यास किया. ज्योति ने कई अन्य लोगों के साथ योगाभ्यास किया. ज्योति की लंबाई 62.8 सेंटीमीटर है. ग्रीनिज बुक अॅाफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज है.

वहीं मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को बहुत खास बताया. उन्होंने कहा कि योग का कौन विरोध करेगा. यह हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है. यह मनुष्य के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बहुत जरूरी है. हर किसी ने बचपन में योग करना सीखा है.

Next Article

Exit mobile version