एयर इंडिया ने महिला पायलट की यौन उत्पीड़न संबंधी शिकायत पर उच्चस्तरीय जांच बैठायी

नयी दिल्ली : एयर इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने अपनी एक महिला पायलट की ओर से एक कमांडर के खिलाफ लगाये गये यौन उत्पीड़न के आरोप की उच्चस्तरीय जांच बैठा दी है. पायलट की ओर से दायर की गयी शिकायत के मुताबिक, कथित घटना पांच मई को हैदराबाद में हुई, जहां कमांडर उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2019 1:50 PM

नयी दिल्ली : एयर इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने अपनी एक महिला पायलट की ओर से एक कमांडर के खिलाफ लगाये गये यौन उत्पीड़न के आरोप की उच्चस्तरीय जांच बैठा दी है. पायलट की ओर से दायर की गयी शिकायत के मुताबिक, कथित घटना पांच मई को हैदराबाद में हुई, जहां कमांडर उन्हें प्रशिक्षण दे रहा था. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया, ‘जैसे ही मामला हमारे संज्ञान में आया, हमने तत्काल उच्चस्तरीय जांच बैठा दी.’

पायलट ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि प्रशिक्षक ने उनसे कहा कि पांच मई को सत्र के बाद दोनों को साथ में रात का खाना खाना चाहिए. शिकायतकर्ता ने कहा, ‘हम रात करीब आठ बजे एक रेस्तरां गये, जहां मेरा बुरा वक्त शुरू हुआ. उन्होंने मुझे यह बताना शुरू किया कि वह अपने विवाहित जीवन में कितने उदास और दुखी हैं.’

पायलट ने आरोप लगाया कि इसके बाद प्रशिक्षक ने उनसे अश्लील बातचीत की और भद्दे सवाल पूछे. ‘परेशान होकर मैंने उन्हें रोकना चाहा और कैब बुलायी. लेकिन, कैब के आते तक उस माहौल में समय काटना असंभव था.’ महिला ने कहा कि और किसी को इस हालात से न गुजरना पड़े, यह सोच कर उसने एयरलाइन में शिकायत करने का फैसला किया.