मसूद अजहर को मेहमान बनाकर रखने वाली भाजपा अब चुनाव के वक्त उसके नाम से फायदा लेना चाह रही : मायावती

लखनऊ : राहुल और प्रियंका के कल के बयान को लेकर आज सपा-बसपा आक्रामक हो गयी है. अखिलेश यादव के बाद मायावती ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा. मायावती ने एक संक्षिप्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस और भाजपा एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं. भाजपा पर हमला बोलते हुए मायावती […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 2, 2019 12:00 PM

लखनऊ : राहुल और प्रियंका के कल के बयान को लेकर आज सपा-बसपा आक्रामक हो गयी है. अखिलेश यादव के बाद मायावती ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा. मायावती ने एक संक्षिप्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस और भाजपा एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं. भाजपा पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि पहले तो भाजपा ने मसूद अजहर को अपना ‘गेस्ट’ बनाया और फिर उसे छोड़ दिया और अब चुनाव के वक्त उसके नाम पर वोट लेने का प्रयास कर रही है.

मायावती ने भाजपा और कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि जिस तरह कांग्रेस नकली अंबेडकरवादी थी, उसी तरह भाजपा भी अंबेडकरवादी होने का नाटक कर रही है. असल बात यह है कि ना तो कांग्रेस को और ना ही भाजपा को गरीबों और दलितों से कोई लेना-देना है.

Next Article

Exit mobile version