बिहार-यूपी में मतदान बढ़ा, बंगाल-ओड़िशा में गिरा

दूसरे चरण में 66% वोटिंग पिछली बार से 3.4% कम नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को 12 राज्यों की 95 सीटों पर 66 प्रतिशत मतदान हुआ, जो पहले चरण के मतदान की तुलना में 3.4 प्रतिशत कम है. पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 97 सीटों पर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 19, 2019 7:41 AM

दूसरे चरण में 66% वोटिंग पिछली बार से 3.4% कम

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को 12 राज्यों की 95 सीटों पर 66 प्रतिशत मतदान हुआ, जो पहले चरण के मतदान की तुलना में 3.4 प्रतिशत कम है. पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 97 सीटों पर 69.4 प्रतिशत मतदान हुआ था. बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 69.62 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो इस बार दूसरे चरण की तुलना में 3.62 प्रतिशत कम है. आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सर्वाधिक 78 प्रतिशत मतदान पुडुचेरी की एक लोकसभा सीट पर हुआ है.

वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने बताया कि यूपी और बिहार में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है, जबकि ओड़िशा में गिरावट दर्ज की गयी है. बिहार की पांच सीटों – किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में क्रमश: 64.10%, 68.20%, 64.50%, 58.20% और 58 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले, जो 2014 के मतदान 61.93% से करीब 0.59% अधिक है.

बता दें कि दूसरे चरण में 97 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर वोटरों में धन बांटे जाने के संदेह के कारण चुनाव रद्द कर दिया गया. वहीं, त्रिपुरा-पूर्व लोकसभा सीट पर कानून-व्यवस्था ठीक नहीं होने की वजह से 23 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे. दूसरे चरण में 15.80 करोड़ मतदाताओं ने 1629 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया. बंगाल : माकपा नेता के काफिले पर हमला, हिंसा

पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर स्थित चोपरा में टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी. इस दौरान एक इवीएम तोड़ दी गयी. कुछ अज्ञात लोगों ने पुलिस पर पथराव किया और बम फेंके. पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले छोड़े. उधर, इस्लामपुर में माकपा नेता मोहम्मद सलीम के काफिले पर हमला किया गया. सलीम रायगंज से माकपा प्रत्याशी हैं.

इवीएम : 1.45% वीवीपैट मशीनें बदली गयीं

महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, यूपी और छत्तीसगढ़ की कई सीटों पर इवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिलीं. इन शिकायतों पर चुनाव आयोग को 1.45 प्रतिशत वीवीपैट मशीनें बदलनी पड़ी हैं. वहीं, मणिपुर और पश्चिम बंगाल के चोपरा में इवीएम क्षतिग्रस्त किये जाने का भी मामला सामने आया है. इधर, ओड़िशा में दिल का दौरा पड़ने से एक मतदान कर्मी की मौत हो गयी है.

ये दिग्गज मैदान में

पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा, द्रमुक नेता दयानिधि मारन, ए राजा, कनिमोझी, महाराष्ट्र के पूर्ण सीएम अशोक चव्हाण, यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर, भाजपा की हेमा मालिनी, नेकां के फारुख अब्दुल्ला और बसपा के दानिश अली.

कहां कितना पड़ा वोट

राज्य सीटें वोटिंग %

2019 2014

तमिलनाडु 38 72.0073.74

कर्नाटक 14 61.8468.68

महाराष्ट्र 10 62.0062.39

यूपी 08 62.3061.95

बिहार 05 62.5361.93

असम 05 73.3278.23

ओड़िशा 05 64.0072.47

छत्तीसगढ़ 03 71.0973.02

प. बंगाल 03 75.2781.52

कश्मीर 02 43.3748.38

मणिपुर 01 74.6974.79

पुडुचेरी 01 78.0082.10

Next Article

Exit mobile version