रायबरेली लोकसभा सीट : सोनिया के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं मीनाक्षी लेखी

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी रायबरेली से यूपीए अध्यक्षा सोनिया गांधी के खिलाफ मीनाक्षी लेखी को चुनाव मैदान में उतार सकती है. मीनाक्षी लेखी अभी नयी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद हैं. वहीं, खबर ये भी है कि भाजपा नयी दिल्ली सीट से हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2019 6:53 AM
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी रायबरेली से यूपीए अध्यक्षा सोनिया गांधी के खिलाफ मीनाक्षी लेखी को चुनाव मैदान में उतार सकती है. मीनाक्षी लेखी अभी नयी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद हैं. वहीं, खबर ये भी है कि भाजपा नयी दिल्ली सीट से हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को टिकट दे सकती है. बता दें कि रायबरेली लोकसभा सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है.
साल 2004 में सोनिया गांधी पहली बार रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ी थीं, तब से अबतक इस सीट पर वह लगातार जीत दर्ज करती आ रही हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर सोनिया गांधी ने भाजपा के अजय अग्रवाल को 3 लाख 52 हजार वोटों से हराया था.
2014 में मीनाक्षी लेखी ने माकन को हराया था
पिछले लोकसभा चुनाव में मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन को हराया था. सांसद के अलावा मीनाक्षी लेखी फिलहाल बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं. साथ ही वह सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं. बताया जा रहा है कि हाल ही में भाजपा में शामिल गौतम गंभीर को नयी दिल्ली से टिकट मिल सकता है.