1971 के बांग्लादेश युद्ध के हीरो कैप्टन एम एन सामंत का निधन, नौसेना के पहले चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में दी थी सेवा

मुंबई : 1971 के बांग्लादेश युद्ध के समय भारतीय पनडुब्बी के दिग्गज कमांडर रहे कैप्टन एम एन सामंत का दिल का दौरा पड़ने से बुधवार को निधन हो गया. वह 89 साल के थे. उक्‍त बातें नौसेना ने कही. कैप्टन सामंत को उपनगरीय विले पार्ले के आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती कराया गया था. नौसेना […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 21, 2019 4:49 AM
मुंबई : 1971 के बांग्लादेश युद्ध के समय भारतीय पनडुब्बी के दिग्गज कमांडर रहे कैप्टन एम एन सामंत का दिल का दौरा पड़ने से बुधवार को निधन हो गया. वह 89 साल के थे. उक्‍त बातें नौसेना ने कही.
कैप्टन सामंत को उपनगरीय विले पार्ले के आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती कराया गया था. नौसेना ने बताया कि दुश्मन के आगे अदम्य साहस के प्रदर्शन के लिए उन्हें महावीर चक्र प्रदान किया गया था. युद्ध के बाद सामंत ने बांग्लादेश की नौसेना के पहले चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में सेवा दी थी.

Next Article

Exit mobile version