दर्दनाक : दौड़ती ट्रेन के सामने बेटे के शव सहित कूदकर मां ने दे दी जान

इंदौर: दर्दनाक वाकये में शुक्रवार को यहां अपने छह वर्षीय बेटे की मौत के कारण बदहवास महिला दौड़ती ट्रेन के सामने संतान के शव के साथ कूद गयी. ट्रेन से कटने के कारण महिला की मौत हो गयी. राजेंद्र नगर पुलिस थाने के उप निरीक्षक ने बताया कि नालंदा परिसर के पास की रेलवे पटरी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 22, 2019 10:29 PM

इंदौर: दर्दनाक वाकये में शुक्रवार को यहां अपने छह वर्षीय बेटे की मौत के कारण बदहवास महिला दौड़ती ट्रेन के सामने संतान के शव के साथ कूद गयी. ट्रेन से कटने के कारण महिला की मौत हो गयी.

राजेंद्र नगर पुलिस थाने के उप निरीक्षक ने बताया कि नालंदा परिसर के पास की रेलवे पटरी पर दौड़ती ट्रेन के सामने कूदने वाली महिला के शव की पहचान भारती पटेल (30) के रूप में हुई है.

उसने अपने बेटे रूपेंद्र (6) के शव के साथ ट्रेन के सामने छलांग लगायी थी. उप निरीक्षक ने बताया कि भारती अपने पति विश्वनाथ से यह कहकर घर से निकली थी कि बेटे की तबीयत ज्यादा खराब होने पर वह उसे शासकीय चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय ले जा रही है.

महिला का पति एक तेल मिल में काम करता है. इस बीच, शासकीय चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ हेमंत जैन ने बताया, भारती जब अपने बेटे को लेकर हमारे अस्पताल आयी, तब बच्चे की मौत हो चुकी थी.

डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे औपचारिक रूप से मृत घोषित कर दिया था. जैन ने बताया कि छह वर्षीय बालक सिकल सेल एनीमिया का मरीज था. इस बीच, पुलिस ने महिला और उसके बेटे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version