व्यापम घोटाला : एमपी के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा समेत 8 को क्‍लीन चिट

नयी दिल्‍ली : व्यापम घोटाला मामले में मध्‍यप्रदेश के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा समेत 8 आरोपियों को बड़ी राहत मिली है. सीबीआई ने सभी को क्लीन चिट दे दिया है. गौरतलब हो व्‍यापम घोटाला में पहली एफआईआर 2009 में हुई थी. 2015 में 2000 लोगों से अधिक लोगों को घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 19, 2019 11:06 PM

नयी दिल्‍ली : व्यापम घोटाला मामले में मध्‍यप्रदेश के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा समेत 8 आरोपियों को बड़ी राहत मिली है. सीबीआई ने सभी को क्लीन चिट दे दिया है.

गौरतलब हो व्‍यापम घोटाला में पहली एफआईआर 2009 में हुई थी. 2015 में 2000 लोगों से अधिक लोगों को घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. जिसमें पूर्व शिक्षा मंत्री लक्ष्‍मीकांत शर्मा और एक सौ से अधिक राजनेता को भी गिरफ्तार किया गया था.

* क्या है व्यापम घोटाला

व्यापम (मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मण्डल) भरती में नेताओं की मिलीभगत और साठगांठ से पैसे लेकर छात्रों की मेडिकल और इंजीनियरिंग में दाखिला कराने की कोशिश की गयी. इसके तहत सरकारी नौकरियों को भी पैसे लेकर बांट दिया गया. इस घोटाले में कई लोगों के नाम सामने आये. व्यापम का काम पीएमटी, मेडिकल, इंजीनियरिंग की परीक्षा लेकर योग्यता के आधार पर दाखिला देना है, इसके अलावा शिक्षित और बेरोजगार युवकों की नियुक्ति का काम भी यह करता है.

Next Article

Exit mobile version