पीएम मोदी ने 10 प्रतिशत आरक्षण पर संसद की मुहर को सामाजिक न्‍याय की जीत बतायी

नयी दिल्‍ली : सामान्य वर्ग के गरीबों के आरक्षण से संबंधित संविधान (124 वां संशोधन), 2019 विधेयक के राज्यसभा में पास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जतायी है. मोदी ने ट्वीट कर इसे सामाजिक न्याय की जीत बतायी. पीएम मोदी ने कहा, खुशी है कि इस विधेयक को व्यापक समर्थन मिला.... पीएम मोदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2019 10:57 PM

नयी दिल्‍ली : सामान्य वर्ग के गरीबों के आरक्षण से संबंधित संविधान (124 वां संशोधन), 2019 विधेयक के राज्यसभा में पास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जतायी है. मोदी ने ट्वीट कर इसे सामाजिक न्याय की जीत बतायी. पीएम मोदी ने कहा, खुशी है कि इस विधेयक को व्यापक समर्थन मिला.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, सदन ने एक जीवंत बहस भी देखी, जहां कई सदस्यों ने अपनी राय व्यक्त की. संविधान (124 वां संशोधन), 2019 विधेयक को पारित करके हम अपने संविधान के निर्माताओं और महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने एक ऐसे भारत की कल्पना की, जो मजबूत और समावेशी हो.