Mizoram Election Results: मुख्यमंत्री लल थनहवला ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा, MNF ने जोरामथांगा को चुना विधायक दल का नेता

आइजोल : मिजोरम में जोरामथांगा को सर्वसम्मति से एमएनएफ विधायक दल का नेता चुनलिया गया है. वहीं, मिजोरम के मुख्यमंत्री लल थनहवला ने राज्यपाल के. राजशेखरन को अपना इस्तीफा सौंपदियाहै.... मालूम हो कि मिजोरम में इस बार मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) ने बहुमत के साथ जीत दर्ज की है. वहीं, कांग्रेस को बुरी हार झेलनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2018 6:05 PM

आइजोल : मिजोरम में जोरामथांगा को सर्वसम्मति से एमएनएफ विधायक दल का नेता चुनलिया गया है. वहीं, मिजोरम के मुख्यमंत्री लल थनहवला ने राज्यपाल के. राजशेखरन को अपना इस्तीफा सौंपदियाहै.

मालूम हो कि मिजोरम में इस बार मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) ने बहुमत के साथ जीत दर्ज की है. वहीं, कांग्रेस को बुरी हार झेलनी पड़ी. सीएम लाल थनहवला अपनी दोनों विधानसभा सीटों सेरछिप और चम्फाई साउथ से हार गये हैं.

मिजोरम के सभी 40 विधानसभा सीटों के परिणाम घोषित हो गये हैं, जिसमें 26 सीटों पर MNF के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. वहीं 5 सीटें कांग्रेस, एक बीजेपी और 8 सीटें अन्य के खाते में गयी हैं.