J&K : सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया, इंटरनेट सेवा बंद

श्रीनगर :श्रीनगर के बाहरी इलाके में दूसरे दिन रविवार को भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी रही जिसमें सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. मुठभेड़ के संबंध में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम श्रीनगर-बांदीपुरा मार्ग के पास मुज्गुंड इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया गया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 9, 2018 10:32 AM

श्रीनगर :श्रीनगर के बाहरी इलाके में दूसरे दिन रविवार को भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी रही जिसमें सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. मुठभेड़ के संबंध में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम श्रीनगर-बांदीपुरा मार्ग के पास मुज्गुंड इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया गया था. आतंकवादियों के सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी.

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ आज सुबह फिर शुरू हो गयी और तीन आतंकियों को मार गिराया गया. इस मुठभेड़ में पांच जवान भी घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि रात में गोलीबारी रुक गयी थी. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर रखी थी, ताकि आतंकवादी वहां से भाग न पाएं.

मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं. अधिकारियों ने एहतियाती तौर पर इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी हैं.मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

Next Article

Exit mobile version