Supreme Court में जज पद के लिए चार Chief Justice के नाम की सिफारिश करेगा कोलेजियम

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय के कोलेजियम ने शीर्ष अदालत में न्यायाधीश पद पर नियुक्ति के लिए मंगलवार को चार उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के नाम की सिफारिश केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से करने का फैसला किया. सूत्रों ने यह जानकारी दी.... सूत्रों ने बताया कि भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) रंजन गोगोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2018 9:59 PM

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय के कोलेजियम ने शीर्ष अदालत में न्यायाधीश पद पर नियुक्ति के लिए मंगलवार को चार उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के नाम की सिफारिश केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से करने का फैसला किया. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

सूत्रों ने बताया कि भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) रंजन गोगोई की अध्यक्षतावाले कोलेजियम, जिसमें शीर्ष अदालत के चार वरिष्ठतम न्यायाधीश सदस्य के तौर पर शामिल होते हैं, ने बैठक कर न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता, अजय रस्तोगी, मुकेश आर शाह और आर सुभाष रेड्डी के नाम पर विचार किया. उन्होंने बताया कि कोलेजियम ने चारों मुख्य न्यायाधीशों के नाम की सिफारिश उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश पद पर नियुक्ति के लिए करने का फैसला किया है.

न्यायमूर्ति गुप्ता अभी मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हैं, जबकि न्यायमूर्ति रस्तोगी अभी त्रिपुरा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हैं. इसी तरह, न्यायमूर्ति शाह अभी पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हैं, जबकि न्यायमूर्ति रेड्डी गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हैं. सरकार यदि कोलेजियम की सिफारिश मान लेती है तो उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 28 हो जायेगी. शीर्ष अदालत में मुख्य न्यायाधीश सहित न्यायाधीशों के कुल 31 स्वीकृत पद हैं.