प्रभु ने जगन रेड्डी पर हमले की निंदा की, एजेंसियों से जांच को कहा
मुंबई : केंद्रीय नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरूवार को विशाखापत्तनम हवाईअड्डे पर वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष वाई एस जगन मोहन रेड्डी पर हमले की निंदा करते हुए सभी संबंधित एजेंसियों से मामले में पूरी तरह जांच करने को कहा. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आंध्र प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता रेड्डी पर विशाखापत्तनम […]
मुंबई : केंद्रीय नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरूवार को विशाखापत्तनम हवाईअड्डे पर वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष वाई एस जगन मोहन रेड्डी पर हमले की निंदा करते हुए सभी संबंधित एजेंसियों से मामले में पूरी तरह जांच करने को कहा. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आंध्र प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता रेड्डी पर विशाखापत्तनम हवाईअड्डे पर एक शख्स ने धारदार वस्तु से हमला कर दिया था जिससे उनके कंधे में मामूली चोट आई.
प्रभु ने हमले को कायराना बताते हुए कहा कि दोषियों को दंडित किया जाएगा. नागर विमानन मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘हवाईअड्डे पर लाइसेंसधारक रेस्तरां के अनधिकृत कर्मचारी ने विशाखापत्तनम हवाईअड्डे के सुरक्षा वाले इलाके से पहले यह दुर्भाग्यपूर्ण हमला किया और इसकी तेजी के साथ जांच की जाएगी.” प्रभु ने अपने व्यक्तिगत हैंडल से ट्वीट में लिखा, ‘‘जगन रेड्डी पर हमले से हतप्रभ हूं. सभी एजेंसियों से मामले में पूरी तरह जांच करने को कहा है. नागर विमानन सचिव से भी जिम्मेदारी तय करने को कहा है.” उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हम दोषियों को दंडित करेंगे . जांच चल रही है जो तत्काल शुरू हो गयी थी.”
