कांग्रेस ने कहा, अकबर संतोषजनक जवाब दें नहीं तो इस्तीफा दें

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर को यौन उत्पीड़न के आरोपों पर संतोषजनक स्पष्टीकरण देना चाहिए या तत्काल इस्तीफा देना चाहिए. पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता एस जयपाल रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि एम जे अकबर को संतोषजनक स्पष्टीकरण देना चाहिए या फिर इस्तीफा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 10, 2018 4:01 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर को यौन उत्पीड़न के आरोपों पर संतोषजनक स्पष्टीकरण देना चाहिए या तत्काल इस्तीफा देना चाहिए. पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता एस जयपाल रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि एम जे अकबर को संतोषजनक स्पष्टीकरण देना चाहिए या फिर इस्तीफा देना चाहिए. जब उनके साथ काम कर चुकी वरिष्ठ पत्रकारों ने आरोप लगाया है तो फिर वह पद पर कैसे बने रह सकते हैं.

” उन्होंने कहा, ‘‘इसमें जांच होने दीजिए . एम जे अकबर के आचरण की जांच होनी चाहिए.” रेड्डी ने इस मामले पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ‘चुप्पी’ पर सवाल खड़े करते हुए कहा, ‘‘वह अपनी जिम्मेदारी से बच रही हैं और इस पर टिप्पणी करने के लिए तैयार नहीं हैं.” पार्टी प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘यह बहुत दुख की बात है कि एक महिला होते हुए भी सुषमा स्वराज जी कुछ नहीं बोल रही हैं. उनको इस पर बोलना चाहिए क्योंकि देश की बहुत सारी बच्चियां उनको प्रेरणास्रोत के तौर पर देखती हैं और वे चाहती हैं कि वह इस मामले पर अपना रुख स्पष्ट करें.”
भाजपा सांसद उदित राज के एक विवादित बयान पर प्रियंका ने कहा, ‘‘उदित राज का बयान शर्मनाक और निंदनीय है. भाजपा सांसद को देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए.” उन्होंने यह भी कहा कि उदित राज का बयान भाजपा की ‘महिला विरोधी’ सोच को दर्शाता है. दरअसल, भाजपा सांसद उदित राज ने बुधवार को भारत में ‘मी टू’ अभियान को ‘‘गलत प्रथा” करार दिया और सवाल उठाया कि 10 साल बाद किसी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाना कितना प्रासंगिक है.

Next Article

Exit mobile version