दिल्ली के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा, पुराना यमुना ब्रिज बंद, 27 पैसेंजर ट्रेनें रद्द

नयी दिल्ली : हरियाणा के हथिनी कुंड से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण यमुना का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. यमुना खतरे के निशान से करीब आधा मीटर ऊपर बह रही है.पुरानायमुना ब्रिज लाेहापुल को फौरीतौर पररेल ट्रैफिक के लिए बंदकर दिया गया है. भारतीय रेल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2018 9:40 AM

नयी दिल्ली : हरियाणा के हथिनी कुंड से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण यमुना का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. यमुना खतरे के निशान से करीब आधा मीटर ऊपर बह रही है.पुरानायमुना ब्रिज लाेहापुल को फौरीतौर पररेल ट्रैफिक के लिए बंदकर दिया गया है. भारतीय रेल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि यहां पानी का स्तर 205.53 मीटर के मार्क पर पहुंच गया है. बारिश व जलस्तर बढ़ने के कारण रविवार करीब शाम सात बजे ट्रैफिक पुलिस ने लोहे के पुल पर दोनों ओर से यातायात बंद कर दिया है. 27 पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गयी हैं और सात ट्रेनों का रूट भी बदलना पड़ा है.

यह कदम दिल्ली आपदा प्रबंधन कमेटी की ओर से अलर्ट जारी करने के बाद उठाया गया है. पानी का स्तर जब तक खतरे के निशान से नीचे नहीं आएगा तबतक ब्रिज पर परिचालन शुरू नहीं किया जाएगा. इस रूट से जाने वाले लोगों को गीता कॉलोनी व आइटीओ होकर जाने को कहा गया है.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कल जलस्तर बढ़ने का जायजा लिया. उन्होंने निचले इलाकों का दौरा किया और वहां से लोगों को निकालने के काम का जायजा लिया. उधर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य सरकार के सीनियर अफसरों के साथ बैठक भी की. जलस्तर के खतरे के निशान ऊपर जाने के बाद एनडीआरएफ व सेना से भी मदद मांगी गयी है.

उधर, प्रशासन लगातार लोगों को निचले इलाके छोड़ने को कह रहा है. हथिनी कुंड से पानी छोड़े जाने का असर सोमवार को भी दिल्ली में दिखेगा. यमुना के आसपास के कई इलाकों को लोगों ने खाली कर दिया है और उन्हें टेंट में ले जाया गया है. गोताखोरों व बोट को भी तैयार रखा गया है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कल हथिनीकुंड से पानी छोड़े जाने का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने संबंधित अफसरों को बाढ़ प्रभावित इलाकों का सर्वे कराने को कहा. उन्होंने यह भी कहा है कि जिन किसानों की फसल बाढ़ से बर्बाद हो गयी उन्हें राज्य सरकार मुआवजा देगी.

ये खबर भी पढ़िए :

रेप के मामलों की सुनवाई के लिए 1,023 फास्ट ट्रैक कोर्ट की जरूरत

दिल्ली को मिलेगी वाशिंगटन और मास्को जैसी सुरक्षा, दुश्मनों की मिसाइल व विमान आसमान में ही हो जायेंगे नष्ट