‘मॉब लिंचिंग’के दोषियों पर नरेंद्र मोदी सरकार नहीं कर रही कार्रवाई, कोर्ट दखल दे : मायावती

नयी दिल्ली : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज ‘मॉब लिंचिंग’ पर नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने अपरिपक्व निर्णय के लिए जानी जायेगी, भाजपा शासन में मॉब लिंचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रहीं हैं. सरकार ने गुंडागर्दी की छूट दे दी है, जिसके कारण इन्हें हत्या करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2018 12:45 PM


नयी दिल्ली :
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज ‘मॉब लिंचिंग’ पर नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने अपरिपक्व निर्णय के लिए जानी जायेगी, भाजपा शासन में मॉब लिंचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रहीं हैं. सरकार ने गुंडागर्दी की छूट दे दी है, जिसके कारण इन्हें हत्या करने की छूट मिल गयी है. इस स्थिति में देश के लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और उसकी छवि धूमिल हो रही है.

मॉब लिंचिंग भाजपा और उसके समर्थकों की छोटी सोच का नतीजा है, लेकिन वे इसे देशभक्ति से जोड़ रहे हैं. मैं अलवर में हुए मॉब लिंचिग की घटना का विरोध करती हूं. चूंकि भाजपा माॅब लिंचिंग करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है, इसलिए मैं कोर्ट से यह मांग करती हूं कि वह इस मामले में दखल दे.