‘मॉब लिंचिंग’के दोषियों पर नरेंद्र मोदी सरकार नहीं कर रही कार्रवाई, कोर्ट दखल दे : मायावती
नयी दिल्ली : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज ‘मॉब लिंचिंग’ पर नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने अपरिपक्व निर्णय के लिए जानी जायेगी, भाजपा शासन में मॉब लिंचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रहीं हैं. सरकार ने गुंडागर्दी की छूट दे दी है, जिसके कारण इन्हें हत्या करने की […]
नयी दिल्ली : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज ‘मॉब लिंचिंग’ पर नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने अपरिपक्व निर्णय के लिए जानी जायेगी, भाजपा शासन में मॉब लिंचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रहीं हैं. सरकार ने गुंडागर्दी की छूट दे दी है, जिसके कारण इन्हें हत्या करने की छूट मिल गयी है. इस स्थिति में देश के लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और उसकी छवि धूमिल हो रही है.
Mob lynching is a deed of narrow-minded BJP members & supporters, but they consider it patriotism. I condemn the #AlwarLynching incident but think that BJP won't be able to take appropriate action in the case. Therefore, I request Court to intervene: BSP chief Mayawati in Delhi pic.twitter.com/8sfzIFQIxa
— ANI (@ANI) July 24, 2018
मॉब लिंचिंग भाजपा और उसके समर्थकों की छोटी सोच का नतीजा है, लेकिन वे इसे देशभक्ति से जोड़ रहे हैं. मैं अलवर में हुए मॉब लिंचिग की घटना का विरोध करती हूं. चूंकि भाजपा माॅब लिंचिंग करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है, इसलिए मैं कोर्ट से यह मांग करती हूं कि वह इस मामले में दखल दे.
