पुलिस ने निकाला सिरफिरे आशिक का जुलूस, हुई पिटाई, बोली युवती- फांसी दो

भोपाल : मध्‍यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मिसरोद इलाके में शादी करने के लिए एक युवक ने शुक्रवार को करीब 12 घंटे तक एक मॉडल को फ्लैट में बंधक बनाये रखा, हालांकि बाद में पुलिस ने बंधक युवती को रेस्क्यू कर लिया. शनिवार को पुलिस युवक को उस इलाके में ले गयी जहां उसने घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2018 2:24 PM

भोपाल : मध्‍यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मिसरोद इलाके में शादी करने के लिए एक युवक ने शुक्रवार को करीब 12 घंटे तक एक मॉडल को फ्लैट में बंधक बनाये रखा, हालांकि बाद में पुलिस ने बंधक युवती को रेस्क्यू कर लिया. शनिवार को पुलिस युवक को उस इलाके में ले गयी जहां उसने घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने युवक का जुलूस निकाला. युवक को देखते ही वहां के लोग फिर एक बार गुस्से में आ गये और उसकी पिटाई कर दी.

इलाके में मौजूद महिलाओं के हाथ में डंडे थे और वो रोहित सिंह हाय हाय के नारे लगा रहीं थी. इधर, बंधक बनायी गयी युवती ने कहा है कि वह मुझे काफी दिनों से परेशान कर रहा है…मैंने उसके दबाव में आकर पेपर पर साइन कर दिया है. आगे युवती ने कहा कि वह मुझसे शादी करना चाहता है लेकिन मैं नहीं…उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए, नहीं तो जेल से आहर आकर वह मुझे जान से मार देगा.

VIDEO: शादी करने के लिए सनकी आशिक ने मॉडल को फ्लैट में बनाया बंधक, 12 घंटे चला ड्रामा फिर…

आपको बता दें कि युवक ने 30 साल की युवती को उसके फ्लैट में बंधक बनाया हुआ था. रेस्क्यू के दौरान पुलिस ने कई बार युवक से बात करने का प्रयास किया. अंत में रेस्क्यू के लिए हाईड्रोलिक क्रेन का सहारा लिया गया जिसके जरिए एसपी और एसडीएम ऊपर गये और खिड़की से बात कर लड़के को मनाया. शाम करीब 7.30 बजे पुलिस युवक और युवती को बाहर निकालने में सफल रही. रेस्क्यू के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवती के हाथ और पैर में चोट आयी है. वह बीएसएनएल के पूर्व एजीएम की बेटी है.