गुड़गांव की ”रिवॉल्वर रानी”: मामूली बहस पर ऑटो चालक के माथे पर सटा दी पिस्तौल, चलायी गोली फिर…

गुड़गांव : गुड़गांव में सड़क किनारे वाहन खड़ा करने को लेकर हुए विवाद में 34 वर्षीय महिला ने एक ऑटो चालक पर गोली चला दी. महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.... जानकारी के अनुसार भवानी एन्क्लेव इलाके में बुधवार सुबह करीब दस बजे यह घटना हुई. कुछ स्थानीय लोगों ने पूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 7:16 AM

गुड़गांव : गुड़गांव में सड़क किनारे वाहन खड़ा करने को लेकर हुए विवाद में 34 वर्षीय महिला ने एक ऑटो चालक पर गोली चला दी. महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार भवानी एन्क्लेव इलाके में बुधवार सुबह करीब दस बजे यह घटना हुई. कुछ स्थानीय लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सपना और उसके पति भूरे के रूप में हुई है. उन्हें घटनास्थल से पकड़ लिया गया और उनके खिलाफ यहां सेक्टर नौ पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.

एसीपी राजीव कुमार ने कहा , ‘‘ ऑटो चालक सुनील ने सड़क पर अपना वाहन खड़ा किया था. सपना ने उसे सड़क से अपना वाहन हटाने के लिए कहा. इसके बाद सुनील ने सड़क के किनारे वाहन खड़ा कर लिया. इसके बाद दोनों के बीच बहस हो ने लगी.’

सुनील ने कहा , ‘‘ सपना बहुत गुस्सा हो गयी और उसने पिस्तौल निकाली और मेरे माथे पर लगा दी. जब उसने गोली चलाई तो मैं किसी तरह बच गया. गोली मेरे कान के पास से गुजर गयी.’ उसने बताया कि महिला के पति ने भी उसे थप्पड़ मारा. एसीपी ने कहा , ‘‘ हमने महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है और जांच चल रही है. तीसरे आरोपी की तलाश जारी है.’