”LG कार्यालय में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की ममता बनर्जी को नहीं मिली अनुमति”

नयी दिल्ली : उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपने दिल्ली के समकक्ष अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने की अनुमति नहीं दी. केजरीवाल यहां एलजी कार्यालय में धरना पर बैठे हैं. यह आरोप आप के एक नेता ने लगाया. आम आदमी पार्टी (आप) नेता राघव चड्ढा ने अपने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 16, 2018 9:59 PM

नयी दिल्ली : उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपने दिल्ली के समकक्ष अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने की अनुमति नहीं दी. केजरीवाल यहां एलजी कार्यालय में धरना पर बैठे हैं. यह आरोप आप के एक नेता ने लगाया. आम आदमी पार्टी (आप) नेता राघव चड्ढा ने अपने ट्वीट में कहा, ‘एलजी ने अनुमति नहीं दी. बेहद दुखद मामला है.’

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बैजल को निर्देश दिया है कि वह बनर्जी को उनसे मिलने की अनुमति नहीं दें. उन्होंने एक के बाद एक करके किये गये ट्वीट में कहा, ‘मैं नहीं मानता कि माननीय उपराज्यपाल खुद से इस तरह का फैसला कर सकते हैं. स्पष्ट है कि पीएमओ ने उन्हें अनुमति देने से मना करने का निर्देश दिया है. जैसे आईएएस पीएमओ के निर्देश पर हड़ताल कर रहे हैं.’

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘हम लोकतंत्र में रहते हैं. क्या प्रधानमंत्री दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को अन्य राज्य के मुख्यमंत्री से मिलने से रोक सकते हैं. राज निवास किसी की निजी संपत्ति नहीं है. यह भारत के लोगों का है.’ केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्री सत्येंद्र जैन और गोपाल राय एलजी कार्यालय में धरना पर बैठे हैं.

वे मांग कर रहे हैं कि बैजल आईएएस अधिकारियों को निर्देश दें कि वे अपनी कथित हड़ताल समाप्त करें. साथ ही वे एलजी से घर तक राशन पहुंचाने से संबंधित योजना को मंजूरी देने की मांग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version