ग्वालियर के निकट आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस की चार बोगियों में आग लगी

ग्वालियर : मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में बिरलानगर स्टेशन के पास आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस ट्रेन की चार बोगियों में आग लग गयी है. खबर है कि आग एसी बोगी से शुरू हुई और चार बोगियों को अपनी गिरफ्त में लिया. अभी तक की सूचना के अनुसार सभी पैसेंजर सुरक्षित हैं.... आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस नयी दिल्ली से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2018 1:39 PM


ग्वालियर :
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में बिरलानगर स्टेशन के पास आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस ट्रेन की चार बोगियों में आग लग गयी है. खबर है कि आग एसी बोगी से शुरू हुई और चार बोगियों को अपनी गिरफ्त में लिया. अभी तक की सूचना के अनुसार सभी पैसेंजर सुरक्षित हैं.

आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस नयी दिल्ली से विशाखापट्टनम की ओर जा रही थी. आग बुझाने के लिए दस दमकल को लगाया गया, जिसके कारण आग पर काबू पा लिया गया है और इसे और बढ़ने से रोक दिया गया है. पहले ऐसी खबर आयी थी राजधानी एक्सप्रेस की चार बोगियों में आग लगी है लेकिन फिर पता चला की यह गलत सूचना थी. विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है.
#