PO भर्ती 2018: SBI में 2000 वेकेंसी, जानें आवेदन करने का तरीका

नयी दिल्ली : देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर्स यानी पीओ के 2000 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और ग्रुप डिस्कशन व इंटरव्यू… प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 21, 2018 11:31 AM

नयी दिल्ली : देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर्स यानी पीओ के 2000 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और ग्रुप डिस्कशन व इंटरव्यू… प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा. मुख्य परीक्षा में चुने गये उम्मीदवारों को बाद में ग्रुप डिस्कशन के लिए कॉल किया जाएगा. वेकंसी से जुड़ी अन्य जानकारियां भी जानें…

ये हैं तारीख

आवेदन शुरू होने की तारीख- 21.04.2018 यानी शनिवार

आवेदन की आखिरी तारीख 13.05.2018 है.

ऑनलाइन फीस भुगतान की तारीख: 21 अप्रैल से 13 मई 2018 तक है.

ऐडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख: 18 जून, 2018 (अस्थायी)

प्रारंभिक (प्रीलिम्स) परीक्षा की तारीख: 1 जुलाई और 7 जुलाई 2018 है.

एसबीआई पीओ मेंस एग्जाम की तारीख: 4 अगस्त, 2018 है.

अब शैक्षिक योग्यता की बात
शैक्षिक योग्यता की बात करें तो अ‍भ्‍यर्थी को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रैजुएट या केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त समकक्ष शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए. जो उम्मीदवार ग्रैजुएशन लास्ट इयर में हैं, वे भी आवेदन करने में समर्थ हैं.

आयु सीमा की बात
01.04.2018 को उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

ऐसे करें आवेदन
एसबीआई की ऑफिशल वेबसाइट https://bank.sbi/careers/ पर जायें और निर्देश का पालन करें.

Next Article

Exit mobile version