घोड़ा रखने पर दलित युवक को उतार दिया मौत के घाट, जानें कहां का है मामला

भावनगर : गुजरात के भावनगर जिले में कथिततौर पर कुछ ऊंची जाति के लोगों ने घोड़ा रखने और घुड़सवारी करने पर एक दलित युवक की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार उमराला तहसील के टिंबी गांव में इस घटना के बाद से तनाव व्याप्त है. पुलिस ने मामले को लेकर कहा कि पास के एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2018 9:38 AM

भावनगर : गुजरात के भावनगर जिले में कथिततौर पर कुछ ऊंची जाति के लोगों ने घोड़ा रखने और घुड़सवारी करने पर एक दलित युवक की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार उमराला तहसील के टिंबी गांव में इस घटना के बाद से तनाव व्याप्त है. पुलिस ने मामले को लेकर कहा कि पास के एक गांव से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच के लिए भावनगर अपराध शाखा से मदद ली जा रही है.

बताया जा रहा है कि रदीप राठौर (21) ने दो महीने पूर्व एक घोड़ा खरीदा था और तबसे गांववाले उसे धमकी दे रहे थे. गुरुवार देर रात धारदार हथियारों से उसे मौत के घाट उतार दिया गया. प्रदीप के पिता कालुभाई राठौर ने कहा कि प्रदीप धमकी मिलने के बाद घोड़े को बेचना चाहता था, लेकिन उन्होंने उसे ऐसा न करने के लिए समझाया. कालुभाई ने पुलिस को बताया कि प्रदीप गुरुवार को खेत में गया था और यह कहकर गया था कि वह घर वापस आकर साथ में खाना खाएगा.

मृतक के पिता ने बताया, कि काफी देर बाद तक जब वह नहीं आया तो परिवार वालों को चिंता हुई और उसे खोजने में हम जुट गये. हमने उसे खेत की ओर जाने वाली सड़क के पास मृत पाया. कुछ ही दूरी पर घोड़ा भी मरा हुआ हमें मिला. प्रदीप 10वीं की परीक्षा पास करने के बाद खेती में पिता की मदद करता था. उसे घुड़सवारी का भी शौक था.

आधिकारिक सूत्रों की मानें तो, राज्य सरकार ने मामले की रिपोर्ट मिलने के बाद यहां वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को तैनात किया है. प्रदीप के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भावनगर सिविल अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन उसके परिजनों ने कहा है कि वे लोग वास्तविक दोषियों की गिरफ्तारी तक शव स्वीकार नहीं करेंगे.