ONGC के जहाज में जोरदार धमाका, पांच की मौत

कोचीन : केरल के कोचीन शिपयार्ड में हुए धमाके में पांच लोगों की मौत हो गयी है. हादसे में 15 लोगों के घायल होने की भी खबर है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसा मंगलवार सुबह हुआ.... बताया जा रहा है कि कोचीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2018 2:03 PM

कोचीन : केरल के कोचीन शिपयार्ड में हुए धमाके में पांच लोगों की मौत हो गयी है. हादसे में 15 लोगों के घायल होने की भी खबर है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसा मंगलवार सुबह हुआ.

बताया जा रहा है कि कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) के परिसर में मरम्मत के दौरान जहाज में आग लग गयी. आग इतनी भीषण थी कि इसकी चपेट में कई लोग आ गये. जिस जहाज में धमाका हुआ है वह ओएनजीसी का है.
सीएसएल के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि पोत के अंदर फंसे 11 लोगों को बचा लिया गया और शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. खबर लिखे जाने तक पोत में फंसे दो अन्य लोगों को बचाने का प्रयास जारी है. शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, जहाज को रिपेयरिंग के लिए लाया गया था और इस दौरान उसमें आग लग गयी.
राहत-बचाव अभियान जारी है लेकिन धुंए के चलते काफी दिक्‍कत आ रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की कई गाड़िया घटना स्‍थल पर पहुंच गयी.