भाजपा नेता ने कहा, प्राकृतिक आपदाएं टालने के लिए करें रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ

नयी दिल्ली : भाजपा के नेता रमेश सक्सेना ने दावा किया है कि अगर हर में एक घंटे रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ किया जाये, तो प्राकृतिक आपदा को टाला सकता है. उन्होंने देश के नौजवानों से अपील करते हुए कहा है कि इसलिए देश के युवा साथियों से निवेदन है कि प्रतिदिन एक घंटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2018 4:06 PM

नयी दिल्ली : भाजपा के नेता रमेश सक्सेना ने दावा किया है कि अगर हर में एक घंटे रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ किया जाये, तो प्राकृतिक आपदा को टाला सकता है. उन्होंने देश के नौजवानों से अपील करते हुए कहा है कि इसलिए देश के युवा साथियों से निवेदन है कि प्रतिदिन एक घंटा और पांच दिनों तक हनुमान चालीसा का पाठ करें.

माइक्रोब्लॉगिंग साइट्स ट्विटर पर ट्वीट करते हुए भाजपा के नेता सक्सेना ने वैज्ञानिक अनुमानों का हवाला देते हुए कहा है कि वैज्ञानिकों ने बताया है कि अगले चार-पांच दिनों तक प्राकृतिक प्रकोप रहेगा. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों ने बताा है कि ओले भी पड़ेंगे और बारिश भी होगी. उन्होंने देश के किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान भाइयों से निवेदन है कि प्रतिदिन एक घंटा हनुमान चालीसा का पाठ करें.

बता दें कि देश में हुनमान चालीसा के पाठ से प्राकृतिक आपदा को टाले जाने का दावा करने की बात कोई नयी नहीं है. इसके पहले संघ के एक नेता ने यह दावा किया था कि अगर मंत्रों का उच्चारण किया जाये, तो चीन के साथ होने वाले युद्ध को टाला जा सकता है.