दिल्ली मर्डर: बहुत शिद्दत से सलीमा से प्यार करता था अंकित

नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली के ख्याला इलाके में दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम करने पर युवक की हत्या के मामले में शुरू हुई सियासत के बीच रविवार को मृतक का हरिद्वार में अंतिम संस्कार किया जाएगा. परिवार अंकित के अंतिम संस्कार के लिए हरिद्वार गया हुआ है. इसी बीच कथित प्रेमिका सलीमा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2018 1:26 PM

नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली के ख्याला इलाके में दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम करने पर युवक की हत्या के मामले में शुरू हुई सियासत के बीच रविवार को मृतक का हरिद्वार में अंतिम संस्कार किया जाएगा. परिवार अंकित के अंतिम संस्कार के लिए हरिद्वार गया हुआ है. इसी बीच कथित प्रेमिका सलीमा के पड़ोसियों और अंकित के दोस्तों ने निजी चैनल से बात की और हकीकत बतायी.

सलीमा की एक महिला पड़ोसी ने बताया कि अंकित शिद्दत से सलीमा से प्यार करता था. अंकित काफी अच्छा लड़का था और वह हमारे मुहल्ले में आता-जाता था. उसका व्यवहार काफी अच्छा था. सबके साथ वह हंसता बोलता था. एक अन्य महिला पड़ोसी ने बताया कि सलीमा का परिवार लोगों के साथ ज्यादा घुल-मिलकर नहीं रहता था. जब हम सलीमा से बात करना चाहते थे तो वो बिना कुछ कहे घर के अंदर चली जाती थी. सलीमा का परिवार उसे कभी अकेला नहीं छोड़ता था. सलीमा अपने प्यार का इजहार किसी से नहीं करती थी लेकिन अंकित अपने प्यार के बारे में बातें करता दिखता था.

इधर, अंकित के एक दोस्त ने बताया कि वह जिंदा दिल इंसान था. अंकित नव युवा मंडल ग्रुप का सदस्य था जिसका संचालन हम सभी मिलकर करते थे. वह दो-तीन साल से हमारे साथ मिलकर काम कर रहा था. लोगों की मदद करने में उसे मजा आता था. ग्रुप के हर कार्यक्रम में वह बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता था. एक अन्य दोस्त ने कहा कि हम 10 साल पहले साथ में वृंदावन गये थे. मै उसी वक्त से उसे जानता हूं. वह मेरे साथ काफी वक्त बिताता था. हत्या के दो दिन पहले उससे बात हुई थी. उससे यू अ्यूब वीडियो के संबंध में बात हुई. वीडियो वह फेमस होने के लिए बनाता था जिसमें गौरव उसका साथ देता था.