भाजपा विधायक ने बेटी की शादी के कार्ड में लगाया उत्तराखंड सरकार का लोगो, फैला विवाद

देहरादून : उत्तराखंड के भाजपा विधायक सुरेश राठौर की अचानक मीडिया में चर्चा शुरू हो गयी है. दरअसल उन्होंने अपनी बेटी की शादी की कार्ड में उत्तराखंड सरकार का लोगो प्रिंट करा दिया है. कार्ड में लोगो के साथ उत्तराखंड सरकार भी लिखा है. खबर सामने आने के बाद विवाद बढ़ने की संभावना बढ़ गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2018 8:41 PM

देहरादून : उत्तराखंड के भाजपा विधायक सुरेश राठौर की अचानक मीडिया में चर्चा शुरू हो गयी है. दरअसल उन्होंने अपनी बेटी की शादी की कार्ड में उत्तराखंड सरकार का लोगो प्रिंट करा दिया है. कार्ड में लोगो के साथ उत्तराखंड सरकार भी लिखा है. खबर सामने आने के बाद विवाद बढ़ने की संभावना बढ़ गयी है.

सुरेश राठौर की बेटी मोनिका की शादी 10 जनवरी को होने वाली है. शादी की कार्ड में वैवाहिक कार्यक्रम के साथ-साथ उन्‍होंने सरकार के लोगो का भी उपयोग कर लिया. प्रेषक की जगह उन्‍होंने अपने नाम डाला है जिसमें उनके चुनावी क्षेत्र का नाम दर्ज है. गौरतलब हो सुरेश राठौर ज्‍वालापुर हरिद्वार से विधायक हैं.