दिव्यांगों के एक सेंटर में डायरेक्टर करता था नाबालिग बहनों से रेप, गिरफ्तार
खंडवा (मध्यप्रदेश) : दिव्यांगों के लिए संचालित एक सेंटर के डायरेक्टर को दो नाबालिग दिव्यांग बहनों के साथ रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार उस सेंटर का डायरेक्टर पूनमचंद मालवीय उन लड़कियों का अकसर यौन शोषण किया करता था. इस घिनौने कृत्य को अंजाम देने में उसकी हिम्मत इसलिए […]
खंडवा (मध्यप्रदेश) : दिव्यांगों के लिए संचालित एक सेंटर के डायरेक्टर को दो नाबालिग दिव्यांग बहनों के साथ रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार उस सेंटर का डायरेक्टर पूनमचंद मालवीय उन लड़कियों का अकसर यौन शोषण किया करता था. इस घिनौने कृत्य को अंजाम देने में उसकी हिम्मत इसलिए भी और बढ़ती गयी क्योंकि लड़कियों ने कोई विरोध नहीं किया.
गत सोमवार को पूनमचंद ने लड़कियों को अपने रूम में टीवी देखने के लिए बुलाया और उनके साथ रेप किया. उस सेंटर के पास रहने वाली एक महिला ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी जिसके बाद उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.
आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. खंडवा के एसएचओ दिलीप पुरी ने बताया कि लड़कियों की मेडिकल जांच हुई है, जिसमें इस बात की पुष्टि हुई है कि लड़कियों के साथ रेप हुआ है. आरोपी व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है.
मध्यप्रदेश में होती हैं सबसे ज्यादा रेप की घटनाएं
नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015 में देश भर में सबसे ज्यादा रेप की घटनाएं मध्यप्रदेश में होती हैं. मध्यप्रदेश में साल भर में रेप की कुल 4,391 घटनाएं दर्ज हुईं, वहीं महाराष्ट्र में कुल 4,144 मामले दर्ज हुए. आंकड़ों में चौंकाने वाली बात यह है कि 95 प्रतिशत मामलों में रेप पीड़िताएं आरोपी को जानती हैं. आंकड़ों के अनुसार लगभग 27 प्रतिशत मामलों में आरोपी पड़ोसी होते हैं, 22प्रतिशत मामलों में शादी का वादा किया जाता है, वहीं नौ प्रतिशत मामलों में आरोपी करीबी रिश्तेदार होता है.
