मुंबई में बारिश के बाद पहली ट्रेन हुई रवाना, पढ़ें पश्चिमी रेलवे का ट्वीट, क्या है ट्रेनों का स्टेटस

मुंबई : मुंबई में मंगलवार को जोरदार हवाओं के साथ हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर रखा है. इस बारिश का असर रेल, सड़क और हवाई सेवा पर भी पड़ा. घरों में पानी भर गया, कई जगहों पर पेड़ गिर गये और शहर और उसके उपनगरीय इलाकों में लोग बेहाल हैं. इसी बीच […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 30, 2017 8:14 AM

मुंबई : मुंबई में मंगलवार को जोरदार हवाओं के साथ हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर रखा है. इस बारिश का असर रेल, सड़क और हवाई सेवा पर भी पड़ा. घरों में पानी भर गया, कई जगहों पर पेड़ गिर गये और शहर और उसके उपनगरीय इलाकों में लोग बेहाल हैं.

इसी बीच यह खबर आ रही है कि पहली ट्रेन के मंगलवार आधी रात को चर्चगेट स्टेशन से रवाना होने के साथ ही मूसलाधार बारिश से प्रभावित यहां उपनगरीय रेल सेवाएं फिर से पटरी पर लौटने लगी हैं.

#MumbaiRain : तीन घंटे में 65 मिमी बारिश से मुंबई बेहाल, आज बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान, मोदी ने दिया मदद का भरोसा

बारिश के कारण पश्चिमी रेलवे उपनगरीय नेटवर्क पर यातायात मंगलवार का दिन में बाधित हो गया था. पश्चिमी रेलवे ने ट्वीट किया कि पहली ट्रेन करीब आधी रात 11 बजकर 58 मिनट पर दक्षिण मुंबई के चर्चगेट से विरार के लिए रवाना हुई. उसने कहा, कि सभी फंसे यात्रियों को बाहर निकालना प्राथमिकता है और यदि आवश्यता हुई तो ट्रेन रातभर चलेंगी.’ ‘

इस बीच मध्य रेलवे ने रात करीब 11:30 बजे ट्वीट किया कि ठाणे- कल्याण लाइन पर सेवाएं पुन: शुरू हो गयी हैं.

Next Article

Exit mobile version