सोशल: #YashPal पर लोग दे रहे हैं मशहूर भारतीय वैज्ञानिक प्रोफेसर यशपाल को श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली : कॉस्मिक किरणों के अध्ययन एवं शिक्षा संस्थानों के निर्माण में अपने योगदान के लिए पहचाने जाने वाले मशहूर भारतीय वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद प्रोफेसर यश पाल का यहां बीती रात निधन हो गया. उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘ ‘प्रोफेसर यश पाल के निधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 2:21 PM

नयी दिल्ली : कॉस्मिक किरणों के अध्ययन एवं शिक्षा संस्थानों के निर्माण में अपने योगदान के लिए पहचाने जाने वाले मशहूर भारतीय वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद प्रोफेसर यश पाल का यहां बीती रात निधन हो गया. उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘ ‘प्रोफेसर यश पाल के निधन से दुखी हूं… हमने एक वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद खो दिया जिन्होंने भारतीय शिक्षा में अपना बहमूल्य योगदान दिया है. ‘ ‘ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व अध्यक्ष यशपाल ने अपना करियर टाटा इंस्टीट्यूट आफ फंडामेंटल रिसर्च से शुरू किया था और उन्हें उनके योगदान के लिए देश के दूसरे सर्वोच्च सम्मान पद्म् विभूषण से सम्मानित किया गया था. उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. ट्विटर पर #YashPal ट्रेंड कर रहा है…आइए नजर डालते हैं कुछ ट्विट्स पर….