मोदी को धमकी देने वाले कांग्रेस प्रत्याशी की EC से शिकायत करेगी भाजपा

नयी दिल्ली: नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की कडी आलोचना करते हुए भाजपा ने इसकी चुनाव आयोग से शिकायत करने का फैसला किया है. भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘‘ भाजपा का उच्च स्तरीय शिष्टमंडल कल चुनाव आयोग से मिलकर इस बात की शिकायत […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 28, 2014 2:45 PM

नयी दिल्ली: नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की कडी आलोचना करते हुए भाजपा ने इसकी चुनाव आयोग से शिकायत करने का फैसला किया है.

भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘‘ भाजपा का उच्च स्तरीय शिष्टमंडल कल चुनाव आयोग से मिलकर इस बात की शिकायत करेगा और कांग्रेस प्रत्याशी मसूद के खिलाफ सख्त एवं स्पष्ट कार्रवाई करने की मांग करेगा.’’

मसूद की टिप्पणी की कडी निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि हताश और निराश कांग्रेस की ‘सियासी धर्मनिरपेक्षता’ अब ‘तालिबानी धर्मनिरपेक्षता’ में परिवर्तित हो गई है.जिस तरह से कांग्रेस के कुछ नेता तालिबानी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे चुनाव के समय सामाजिक सौहार्द और शांति को चोट पहुंच रही है और अराजकता फैलने का खतरा है.उन्होंने कहा कि चुनाव में तय हार को देखते हुए कांग्रेस के नेता नरेन्द्र मोदी और अन्य भाजपा नेताओं के प्रति धमकी भरे और घृणा फैलाने वाला बयान दे रहे हैं और चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए.

गौरतलब है कि सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की ‘‘बोटी-बोटी काटने’’ बात कहते दिखाया गया है.

Next Article

Exit mobile version