सोशल मीडिया ट्रेंड: किसानों को गोली मारी जा रही है और मंत्री जी योगा कर रहे हैं

नयी दिल्ली : मध्यप्रदेश, तमिलनाडु समेत देश के कई हिस्सों में हो रहे किसान आंदोलन को लेकर अब सोशल मीडिया में भी उबाल उठने लगा है. सोशल साइट पर #किसानों_से_गन_की_बात ट्रेंड कर रहा है. कई लोग हैं जो सोशल साइट पर किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं. हाल में तमिलनाडु के किसानों ने जंतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 11:32 AM

नयी दिल्ली : मध्यप्रदेश, तमिलनाडु समेत देश के कई हिस्सों में हो रहे किसान आंदोलन को लेकर अब सोशल मीडिया में भी उबाल उठने लगा है. सोशल साइट पर #किसानों_से_गन_की_बात ट्रेंड कर रहा है. कई लोग हैं जो सोशल साइट पर किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं. हाल में तमिलनाडु के किसानों ने जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया अब मध्यप्रदेश और महाराष्‍ट्र में किसान आंदोलन बवाल मचा रहा है. कई राजनीतिक पार्टियां इस मामले पर आवाज उठा रही है इसके इतर सोशल मीडिया पर कई लोग हैं जो अपनी बात रख रहे हैं.

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह ने ट्वीट किया है, देश में हर व्यापारी अपने सामान का दाम मुनाफ़े के साथ तय करता है,लेकिन जब किसान अपने उपज दाम माँगता है तो सरकार उसे लाठी गोली देती है. टि्वटर पर आरती लिखतीं है कि किसानों को गोली मारी जा रही है और मंत्री जी बाबा के साथ योगा कर रहे हैं.आइए नजर डालते हैं कुछ ट्वीट पर…

एश्वर्य वर्मा लिखते हैं, रेडियो पर करेंगे मन की बात क्योंकि वहाँ कोई आवाज़ नही पहुँचती, आवाज़ आई किसान की तो करेंगे गन की बात. 2
अभिषेक किसानों के फसल की उचित मांग की आवाज उठाते हुए लिखते हैं , क़र्ज़,सूखा,महँगाई सब की मार किसान झेल रहा है. सरकार किसान के नाम पे टैक्स तो लेती है मगर किसान को कुछ मिलता नहीं.

3

https://twitter.com/AbhishekG5/status/873007845263814656