नहर में स्नान के दाैरान डूबने से युवक की माैत, परिजनों में कोहराम

सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर नहर सीप्वाइंट के समीप शुक्रवार की दाेपहर बाद स्नान करने के दाैरान डूबने से एक युवक माैत हाे गयी

By SHUBHASH BAIDYA | September 26, 2025 8:56 PM

बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर नहर सीप्वाइंट के समीप शुक्रवार की दाेपहर बाद स्नान करने के दाैरान डूबने से एक युवक माैत हाे गयी. मृतक की पहचान देशड़ा गांव निवासी साहब पंजियारा के पुत्र संगम कुमार के रूप में है. परिजनाें ने बताया कि वह संगम गांव के कुछ युवकाें के साथ स्नान करने के लिए शंकपुर नहर गया था. इस दाैरान वह गहरे पानी में चला गया. जिसके बाद अन्य युवकाें ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन गहरे पानी में चले जाने से खाेजने में काफी परेशानी हुई. जिसके बाद अन्य युवक गांव पहुंचे और लाेगाें काे मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग नहर के समीप पहुंचे और खाेजबीन करने लगे. काफी मशक्कत के बाद संगम काे गहरे पानी से बाहर निकाला गया और आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर लाया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घाेषित कर दिया. माैत की खबर सुनते ही परिजनाें में काेहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उधर मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस काे मिलते ही एसआई ब्रजेश कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और शव का पंचनामा कर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है