चयनित ग्राम सुखाड़ व बेगमपुरा के लिए बनेगा पांच वर्षीय समग्र विकास विजन प्लान

राजमहल में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत कार्यशाला का किया गया आयोजन

By ABDHESH SINGH | September 1, 2025 9:15 PM

राजमहल

जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार सोमवार को प्रखंड सभागार, राजमहल में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सीओ मोहम्मद युसुफ ने की. कार्यशाला की शुरुआत झारखंड आदि कर्मयोगी प्रतिज्ञा के साथ की गयी. बीडीओ मो. युसुफ ने बताया कि राजमहल प्रखंड के दो चयनित गांव सुखाड़ और बेगमपुरा — को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने हेतु अगले पांच वर्षों का विजन प्लान तैयार किया जाएगा. इसमें 17 विभागों के आपसी समन्वय से 25 विकास बिंदुओं पर कार्य होगा, जिससे संथाल और पहाड़िया समुदाय को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी. कार्यशाला में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह मास्टर ट्रेनर कैलाश वर्मा ने जानकारी दी कि यह अभियान भारत के चयनित प्रखंडों में एक साथ चलाया जा रहा है। सुखाड़ और बेगमपुरा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित होगा, जिसमें चयनित वोलंटियर को विविध गतिविधियां करायी जाएंगी. अपना गांव-समृद्धि का सपना विषय पर लोगों को जागरूक किया जाएगा. दो अक्टूबर को विशेष ग्राम सभा का आयोजन भी प्रस्तावित है. कार्यशाला में पंचायतीराज पदाधिकारी सूर्यनारायण चौधरी, सभी कनीय अभियंता, जनसेवक, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं प्रखंड-अंचल के कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है