Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच में 15 दिन से भर्ती महिला मरीज ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप, परिजनों ने कि हंगामा

Dhanbad News: गिरिडीह जिले के डुमरी क्षेत्र की रहने वाली संजू देवी ने बताया कि वो 11 सितंबर से ट्यूमर की गंभीर समस्या के कारण सर्जिकल आईसीयू में भर्ती है.

By MAYANK TIWARI | September 26, 2025 2:54 AM

एसएनएमएमसीएच में 15 दिनों से भर्ती एक महिला इलाज ने अस्पताल प्रबंधन पर गुरुवार को इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. महिला व उनके परिजनों ने अस्पताल में जामकर हंगामा भी किया. गिरिडीह जिले के डुमरी क्षेत्र की रहने वाली संजू देवी ने बताया कि वो 11 सितंबर से ट्यूमर की गंभीर समस्या के कारण सर्जिकल आईसीयू में भर्ती है.

ऑपरेशन नहीं करने का आरोप

आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन नहीं किया. ऑपरेशन नहीं होने पर जब उन्होंने कर्मियों से अपनी बात कही तब कर्मियों ने उनसे दो हजार रुपये की मांग की. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह पैसे नहीं दे सकीं, इसके बाद उन्हें वापस आईसीयू में लौटा दिया गया. गुरुवार को उनका ट्यूमर फट गया, इस वजह से स्थिति और भी गंभीर हो गयी और काफी दर्द व परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है