डाउन योजना के की प्रगति के लिए होना होगा कृत संकल्पित

डाउन योजना के कार्यान्वयन व प्रगति पर की चर्चा

By MRIGENDRA MANI SINGH | September 25, 2025 8:20 PM

अररिया. गुरुवार को न्याय मंडल स्थित पुराना सीजेएम भवन डीएलएसए सेक्रेटरी के प्रकोष्ठ में नालसा ड्रग अवेयरनेस एंड वैलनेस नेविगेशन फॉर ए ड्रग फ्री इंडिया (डाउन) योजना 2025 के कार्यान्वयन के मद्देनजर विभिन्न विभागों के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डीएलएसए सेक्रेटरी-सह-नोडल अधिकारी रोहित श्रीवास्तव ने करते हुए कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार डाउन योजना के कार्यान्वयन व प्रगति पर चर्चा करना है. इसके लिए आज हम सभी यहां एकत्रित हुए हैं. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के अनुपालन में नालसा ने जिला स्तर पर उचित कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए डाउन योजना शुरू किया है. इसको जमीनी स्तर पर शत प्रतिशत सफल बनाना है. उन्होंने उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार से कहा कि डाउन योजना के कार्यान्वयन और प्रगति मुख्य रूप से आपके विभाग के इर्द गिर्द घूमती है. डाउन योजना के कार्यान्वयन और प्रगति के लिए आपको कृत संकल्पित होकर जमीनी स्तर से जुड़कर कार्य को धरातल पर लाना होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने डीएलएसए सेक्रेटरी-सह-नोडल अधिकारी रोहित श्रीवास्तव को आश्वस्त किया कि वे फ्लेक्स होडिंग आदि के जरिए प्रचार प्रसार कराने में तेजी लायेंगे. इस मौके पर न्यायमंडल के जुडिशियल मजिस्ट्रेट विकास कुमार, डीएलएसए पैनल अधिवक्ता विनीत प्रकाश, मो परवेज आलम, सीनियर डिप्टी कलेक्टर अभिजीत कुमार, नगर परिषद अररिया के कार्यपालक पदाधिकारी चंद्र राज प्रकाश के प्रतिनिधि मौजूद दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है