पतना के सभी गांव से गुजरेगी गुरुजी की अंतिम जोहार यात्रा

गुरुजी की तस्वीर लेकर गांव-गांव में भ्रमण करेंगे

By ABDHESH SINGH | August 31, 2025 8:36 PM

पतना. दिसोम गुरु शिबू सोरेन की अंतिम जोहर यात्रा पतना प्रखंड के प्रत्येक गांव से गुजरेगी. ये बातें पतना के धरमपुर स्थित झामुमो कार्यालय में आयोजित झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक में जिला सचिव सुरेश टुडू ने कही. प्रखंड अध्यक्ष गुरु हेम्ब्रम की अध्यक्षता में रविवार को हुई कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रखंड कमेटी व पंचायत के अध्यक्ष सचिव उपस्थित हुये. इस दौरान जिला सचिव सुरेश टुडू ने कहा कि झारखंड आंदोलन के पुरोधा दिसोम शिबू सोरेन की अंतिम जोहर यात्रा निकाली जायेगी. उक्त यात्रा पतना के सभी पंचायतों के सभी गांवों से गुजरेगी. इसे लेकर सभी पंचायतों में पर्यवेक्षक बनाया गया है. पंचायत अध्यक्ष व सचिव के सहयोग से सभी गांवों में अंतिम जोहर यात्रा निकालनी है, इसका विशेष ख्याल रखना है. 1 सितंबर से 10 सितंबर तक आयोजित अंतिम जोहर यात्रा में कार्यकर्ता गुरुजी की तस्वीर लेकर गांव-गांव में भ्रमण करेंगे. इस दौरान ग्रामीण गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन करेंगे. मौके पर प्रखंड सचिव मो शाहबाज, अब्दुल रहमान, महेश साह, जितेंद्र यादव, नजरूल हक, राजेश यादव, सुनील टुडू, अख्तर आलम, अब्दुल रहीम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है