Siwan News : बिस्कोमान भवन के सामने जलजमाव से किसानों और कर्मियों की परेशानी बढ़ी
बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के पुराने प्रखंड कार्यालय के उत्तर दिशा में स्थित बिस्कोमान भवन जलजमाव का शिकार हो गया है, जिससे किसानों और कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है.
बड़हरिया. प्रखंड मुख्यालय के पुराने प्रखंड कार्यालय के उत्तर दिशा में स्थित बिस्कोमान भवन जलजमाव का शिकार हो गया है, जिससे किसानों और कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है. जलजमाव के कारण भवन तक पहुंचना मुश्किल हो गया है और कार्य प्रभावित हो रहा है. प्रखंड कार्यालय परिसर के अंतिम छोर पर स्थित किसान भवन के सामने जलजमाव रहने के कारण आने-जाने का रास्ता भी बाधित है. कर्मचारी और किसान अन्य कार्यालयों के सामने या मुख्य पथ किनारे वाहन खड़ा कर भवन तक आते-जाते हैं. बिस्कोमान के मैनेजर धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि लगातार जलजमाव से पानी गंदा हो गया है और उससे उठने वाली बदबू कर्मियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. गुरुवार को 244 बोरा यूरिया खाद किसानों में वितरित की गई, लेकिन उन्हें गोदाम से अपने वाहनों तक खाद ढोकर ले जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. उन्होंने चेतावनी दी कि जलजमाव से संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है. बिस्कोमान भवन के सामने लगातार जलजमाव से गड्ढे बन चुके हैं और जलनिकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
