यू डायस पर अपलोड न करने पर दी चेतावनी
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विकास कुमार ने निजी विद्यालयों द्वारा बच्चों का प्रोफाइल यू डायस पर अपलोड नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की है
दाउदनगर. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विकास कुमार ने निजी विद्यालयों द्वारा बच्चों का प्रोफाइल यू डायस पर अपलोड नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने चेतावनी देते हुए निजी विद्यालयों से दो दिनों में स्पष्टीकरण की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह गंभीर लापरवाही है, जिससे बच्चों को मिलने वाले से विभिन्न शैक्षिक लाभ प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने निजी विद्यालयों के प्राचार्य व प्रबंधक को पत्र भेजकर 2025 -26 के नामांकित सभी छात्र-छात्राओं का स्टूडेंट प्रोफाइल में प्रोफाइल पूर्ण करने का निर्देश दिया है. कहा गया है कि प्रतिदिन व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रविष्टि की अद्यतन स्थिति के संबंध में अवगत कराया जा रहा है. इसके बावजूद अब तक सूची में शामिल विद्यालय के प्राचार्य व प्रबंधक निजी विद्यालय द्वारा सत्र 2025-26 में नामांकित सभी छात्राओं के स्टूडेंट प्रोफाइल के प्रविष्टि यू-डायस पर पूर्ण नहीं की गयी है, जो अत्यंत गंभीर व चिंताजनक है. इससे यह प्रतीत होता है कि इस अति महत्वपूर्ण कार्य को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. निर्देश देते हुए कहा गया है कि उक्त कार्य को 27 सितंबर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें. कार्य पूर्ण नहीं होने की स्थिति में आपके विद्यालय की मान्यता रद्द करते हुए यू-डायस कोड बंद करने के लिए विभाग को प्रतिवेदित कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
