बिजली की लो वोल्टेज पर भड़के ग्रामीण, पुनसिया-धोरैया मार्ग को किया जाम

बिजली की लो वोल्टेज की समस्या से परेशान श्रीपाथर गांव के वार्ड 14 के ग्रामीणों ने शुक्रवार की दोपहर श्रीपाथर नहर के समीप धोरैया- पुनसिया मुख्य मार्ग पर बांस बल्ला लगा कर सड़क जाम कर दिया

By SHUBHASH BAIDYA | September 26, 2025 8:24 PM

जेई व जिप सदस्य के आश्वासन पर हटा जाम, एक घंटा तक यातायात बाधित धोरैया. बिजली की लो वोल्टेज की समस्या से परेशान श्रीपाथर गांव के वार्ड 14 के ग्रामीणों ने शुक्रवार की दोपहर श्रीपाथर नहर के समीप धोरैया- पुनसिया मुख्य मार्ग पर बांस बल्ला लगा कर सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब डेढ़ से दो घंटे तक मार्ग को बाधित रखा. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर आक्रोश जताते हुए जमकर नारे बाजी की. इससे सड़क के दोनों तरफ बड़े व छोटे वाहनो की लंबी कतार लग गयी और चिलचिलाती धुप में आमलोग भटकटते रहे. जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि पिछले करीब एक माह से बिजली की लो वोल्टेज से करीब 70 घर की तीन सौ की आबादी जूझ रही है. यहां तक कि बिजली की समस्या के कारण पानी की एक एक बूंद के लिए भी ग्रामीण तरस रहे हैं. बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण के द्वारा करीब एक माह पूर्व बिजली विभाग के एसडीओ व जेई को आवेदन देते हुए लो वोल्टेज में सुधार को लेकर आग्रह किया गया था, लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया. वहीं शुक्रवार की सुबह सभी ग्रामीण अपनी समस्या के निदान को लेकर बिजली ऑफिस जेई से मिलने गये लेकिन, जेई की ग्रामीणों से मुलाकात नहीं हो पाई. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव पहुंच समस्या समाधान को लेकर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलने पर कार्यपालक अभियंता सुभाष कुमार के निर्देश पर जेई सीबी दास जाम स्थल पर पहुंचे. जिप सदस्य बलजीत सिंह बिटटू भी पहुंचे और ग्रामीणों को समझाते हुए अविलंब समस्या से निदान दिलाने का आश्वासन दिया, इसके उपरांत जाम हटाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है