बुकबुका पंचायत के लाला धौड़ा में मनाया गया विहिप का स्थापना दिवस

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) का 61वां स्थापना दिवस बुकबुका पंचायत के लाला धोड़ा में मनाया गया.

By DINESH PANDEY | September 1, 2025 7:03 PM

खलारी. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) का 61वां स्थापना दिवस बुकबुका पंचायत के लाला धोड़ा में मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक कुमार ने की. कार्यक्रम की शुरुआत ओऊम के उच्चारण से हुई. मुख्य वक्ता के रूप में रांची जिला ग्रामीण बजरंग दल संयोजक बिनोद विश्वकर्मा उपस्थित थे. उन्होंने विस्तार से विहिप की विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना देश में हो रहे हिंदू परिवार पर अत्याचार और षड्यंत्र से बचाने के उद्देश्य से की गयी थी. पिछले 61 वर्षों में विहिप ने हिंदू समाज की सेवा, सुरक्षा और संस्कारों के माध्यम से समाज को एकजुट करने का कार्य किया है. संगठन का मुख्य उद्देश्य हिंदू धर्म के मानने वालों की आस्थाओं और मूल्यों की रक्षा करना और उसे बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि विहिप अपने संगठनों का विदेशों में भी विस्तार करता है, ताकि वैश्विक स्तर पर हिंदू समुदाय को जोड़ा जा सके. संचालन प्रखंड संयोजक अमित कुमार लोहरा ने किया. मौके पर सरजू लोहार, भोला राम, दीपक लोहार, विशाल कुमार, रोहित तुरी, कृष्णा कुमार तुरी, अशोक तुरी, अजय तुरी, करमा तुरी, संदीप लोहार, ममता देवी, उमा देवी, यशोदा देवी, सरिता देवी, रेखा देवी, शारदा देवी, सुलेखा देवी, किरण देवी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है