वार्ड पांच एसपी कोठी मुहल्ला का रास्ता काटा, मुहल्लेवासियों की परेशानी बढ़ी

उपायुक्त को ज्ञापन, कार्रवाई की मांग हजारीबाग. एसपी कोठी रोड वार्ड पांच के आम रास्ता को कुछ लोगों द्वारा जबरन काट दिये जाने से मुहल्ले में रह रहे लोगों को

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 4:24 PM

उपायुक्त को ज्ञापन, कार्रवाई की मांग हजारीबाग. एसपी कोठी रोड वार्ड पांच के आम रास्ता को कुछ लोगों द्वारा जबरन काट दिये जाने से मुहल्ले में रह रहे लोगों को कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रास्ता काटे जाने की शिकायत मुहल्लेवासियों ने उपायुक्त, एसडीओ, कोर्रा थाना से की है. आवेदन में कहा है कि पिछले 15 वर्षों से हमलोग इस मुहल्ले में रह रहे हैं. आने जाने के लिए 24 फीट का रास्ता डीड में दर्ज है, लेकिन 14 फरवरी को सुरेश मेहता अपने पांच-छह समर्थकों के साथ आकर रास्ते को बलपूर्वक जेसीबी मशीन से काट दिया है. जिससे मुहल्ले को मिलने वाले पानी का पाइपलाइन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. मना करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा धमकी दी जाने लगी. मुहल्लेवासियों ने जिला प्रशासन से रास्ता काटने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में प्रो अरविंद कुमार गुप्ता, अजय प्रसाद, उदय प्रसाद, पंचम मेहता, सत्यनारायण, त्रिवेणी देवी, रंजीता सिंह, संजीव कुमार, अंजू गुप्ता, सरोज देवी, किरण कुमार शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है