वाहन के धक्के से अधेड़ की मौत, रामनवमी का उत्सव मातम में बदला
हवेली खड़गपुर . हवेली खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग में रमनकाबाद नहर के समीप रविवार की सुबह वाहन के धक्के से एक 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई. घटना के बाद
हवेली खड़गपुर . हवेली खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग में रमनकाबाद नहर के समीप रविवार की सुबह वाहन के धक्के से एक 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई. घटना के बाद रमनकाबाद गांव में रामनवमी का त्योहार मातम में बदल गया. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार रमनकाबाद निवासी गणेश यादव अपनी साइकिल से भलुआकोल जा रहे थे. तभी खड़गपुर से गंगटा की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार वाहन ने रमनकाबाद नहर के समीप अधेड़ गणेश यादव को धक्का मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और आसपास के ग्रामीणों ने अधेड़ को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई. जबकि धक्का मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. वहीं मौत की सूचना पर खड़गपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया. वहीं बीडीओ प्रियंका कुमारी ने पारिवारिक लाभ के तहत मृतक की पत्नी पार्वती देवी को 20 हजार रुपये अनुग्रह राशि दिया. इधर मृतक के घर कोहराम मच गया गया. बताया जाता है कि मृतक गणेश यादव मजदूरी व खेती कर अपना घर चलाता था. वह घर का एकमात्र कमाऊ व्यक्ति था. उसके चार पुत्र हैं. सभी पढ़ाई करते हैं. इस मामले में मृतक के पुत्र गुलशन कुमार ने खड़गपुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात वाहन पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. वहीं पुलिस वाहन की जानकारी जुटाने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
